
राजनांदगांव. कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव जारी है. नक्सलियों ने राजनांदगांव में सड़क निर्माण में लगे सात वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए एएसपी जीएन बघेल ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों को इलाके की तलाशी के लिए भेजा गया है. ठेकेदार को लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिस चौकी के पास सुरक्षित जगह पर वाहनों को रखने के लिए कहा गया था.
मुठभेड़ में मारा गया 5 लाख का इनामी नक्सली
इससे पहले शुक्रवार को सुकमा जिले के पुसपाल थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी थूी. इस मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने एक पांच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया था. साथ ही बंदूक समेत विस्फोटक सामग्री भी बरामद कर ली था. नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद तीन दिन पहले जवान गश्त पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों से आमना-सामना हुआ था. उस समय मुठभेड़ के बाद नक्सली कैंप जवानों ने ध्वस्त कर दिया था.